IND vs PAK Asia Cup 2022 : दुबई में क्या बारिश डालेगी खलल ?
दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की टीमें 7 दिनों के अंदर दूसरी बार दुबई के मैदान पर भिड़ने जा रही है. एशिया कप के लीग स्टेज में टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी थी. अब दोनों टीमों का मुकाबला सुपर फोर में होना है. यूएई पाकिस्तान का पसंदीदा देश रहा है. यहां पाकिस्तान ने भारत के साथ खेले गए 30 मुकाबलों में 20 बार जीत हासिल की है. बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने यूएई में पिछले 19 मुकाबलों में सिर्फ 2 ही टी20 मैच गंवाया है.
हालांकि, टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ी है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 बार टी20 क्रिकेट में भिड़ंत हुई है. इसमें से 8 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. वहीं, पाकिस्तान सिर्फ दो मुकाबला ही जीतने में सफल रहा है.
दुबई का मौसम और पिच रिपोर्ट
दुबई में बारिश के कोई आसार नहीं है. शाम के समय आसमान खुला ही रहेगा. Weather.com के अनुसार रविवार की शाम (4 सितंबर) को तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवा की गति लगभग 10-15 किमी / घंटा होने की उम्मीद है. उमस 61 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है. दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम का ट्रैक धीमा है जिसमें असमान उछाल से गेंदबाजों को मदद मिलती है. बड़े शॉट खेलने से पहले बल्लेबाजों को पहले लय में आने की जरूरत है. यहां गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद स्पिनरों के असरदार हो साबित होती है. इस मैच में करीब 160-170 रन बनने की संभावना है.
दुबई के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा होता है. दूसरी पारी में ओस और नमी की अहम भूमिका होती है. टॉस जीतकर दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेंगे. इस पिच पर श्रीलंका की टीम बांग्लादेश की टीम 184 रनों के लक्ष्य का पीछा कर चुकी है. वहीं, भारत ने भी पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों के लक्ष्य को हासिल किया है.