CM योगी प्रेस कांफ्रेंस : सीएम योगी ने सुनी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं
- हर गरीब को घर मिल रहा है- योगी
- यूपी में 43 लाख लोगों को अपना घर मिला- योगी
- किसी को भी बेघर नहीं रहने देंगे- योगी
मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मुरादाबाद दौरे पर हैं। सीएम योगी सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है, प्रदेश अध्यक्ष के गृह जनपद में बैठक करने आया हूं। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई भविष्य की योजनाएं भी बताई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया गया।
- मुरादाबाद मंडल की समीक्षा यहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ की गई
- शासन की योजनाओं को सभी जनपदो में सुचारूरूप से बिना भेदभाव के चल रही हैं
- इन योजनाओं के सार्थक परिणाम भी सामने हैं,उदाहरण के तौर पर मुरादाबाद का एक जिला एक उत्पाद का बहुत अच्छा परिणाम हुआ है
- 2017 से पहले इस जनपद से 4 से साढ़े 4 हजार के पीतल के एक्सपोर्ट होता था,जबकि आज कोविड के बावजूद मुरादाबाद का एक्सपोर्ट दस हजार करोड़ से ज्यादा का हो रहा है
- तकनीकी का प्रयोग करके यहां कार्य किये जा रहे हैं
- हेल्थ,एजुकेशन, औद्योगिक निवेश के संभावना को आगे बढाने को लेकर यहां विस्तृत चर्चा हुई
- अपराध,अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति प्रभावी रूप से जारी है
- अवैध टैक्सी, धर्मस्थलों से माइक उतारना,और नशे के खिलाफ अभियान प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहा है
- विकास सम्बन्धी यहां कुछ नए प्रोजेक्ट्स के सुझाव मिले हैं,इसपर शासन कार्य करेगा
- हर एक जनपद में निवेश को बढ़ाये जाने के लिए कार्य हो रहे हैं
बूस्टर डोज के मामले में यूपी ने अन्य राज्यों के सामने पेश की मिसाल
मुख्यमंत्री के सामने सरकारी विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डे से उड़ान समेत कई मुद्दे जनप्रतिनिधियों ने उठाए। बैठक में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, डॉ हरि सिंह ढिल्लों, गोपाल अंजान, साध्वी गीता प्रधान, पूर्व विधायक राजेश चुन्नू, केके मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, चेयरमैन विजय भान सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, नत्थू राम कश्यप, अंजू लोचब, कमल गुलाटी, राहुल सेठी आदि मौजूद रहे।