ताइवान ने चीन को सिखाया सबक, चीनी ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर खदेड़ा
ताइपे: ताइवानी सेना ने बुधवार को कहा कि उसने चीनी तट के नजदीक स्थित उसकी चौकियों के ऊपर उड़ रहे चीनी ड्रोन पर चेतावनी स्वरूप गोलीबारी की है. ताइवान का यह कदम स्वशासित द्वीप और चीन के बीच चल रहे तनाव को इंगित करता है. ताइवान का संकल्प है कि वह उकसाने वाले किसी भी चीनी कदम का जवाब देगा.
ताइवानी सेना ने यहां जारी बयान में कहा कि बल ने यह कदम मंगलवार को किनमैन द्वीप समूह के ऊपर ड्रोन को उड़ते हुए देखने के बाद उठाया. यहां बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि मानवरहित यान (ड्रोन) ‘असैन्य इस्तेमाल’ का था लेकिन इसमें अन्य विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. बयान के मुताबिक गोलीबारी के बाद ड्रोन नजदीकी चीनी शहर शियामैन लौट गया.
गन्ने से घुल रही महिलाओं के जीवन में मिठास
उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने की शुरुआत में अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइपे यात्रा के बाद से ताइवान पर चीन की ओर से सैन्य दबाव बना हुआ है. चीन, ताइवान को अपना भू-भाग मानता है और उसके हालिया कदम को संभावित हमले की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है.