समस्त प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं: CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और सभी की सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता की कामना भी की.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा,
“समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि सबको सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें.”
-योगी आदित्यनाथ
दिल्ली में वर्चुअल स्कूल की पहल,सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- यह बड़ी शिक्षा क्रांति
वहीं सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भगवान विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता श्री गणेश जी के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान विघ्नहर्ता आपको सुख, समृद्धि व सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें!”
–केशव प्रसाद मौर्य
यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा, “गणपति बप्पा मोरया… आप सभी को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं.”