भारत के साथ पाकिस्तान को भी कोहली के शतक का इंतजार, शादाब खान ने विराट को बताया लीजेंड
दिल्ली. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त (रविवार) को होनी है. भले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं लेकिन चर्चा विराट कोहली की ज्यादा हो रही है. विराट कोहली अपनी फॉर्म को लेकर सुर्खियों में हैं. करोड़ों क्रिकेट फैंस उनके 71वें शतक का इंतजार करीब 3 साल से कर रहे हैं. इसमें पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी भी पीछे नहीं है. एक दिन पहले पाक के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली से मुलाकात कर उनके फॉर्म में आने की दुआ की. अब पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान का कहना है कि कोहली जल्द से जल्द शतक लगाएं.
शादाब खान एशिया कप में पाकिस्तान की टीम के उप कप्तान भी हैं. 26 अगस्त (शुक्रवार) को उन्होंने भारत-पाक मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट से जुड़ें एक सवाल पर कहा कि वह चाहते हैं कि कोहली एशिया कप में शतक लगाएं लेकिन पाकिस्तानी टीम के खिलाफ नहीं. शादाब ने आगे कहा कि कोहली एक लीजेंड हैं और अभी भी एक महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, “मैंने उनके खेल में कोई बदलाव नहीं देखा और चाहता हूं कि वह टूर्नामेंट में लंबी पारी खेलें.”