पत्‍नी का ऐसा खौफ कि 1 महीने से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़ा है पति, रहना-सोना सब वहीं

उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले के थाना कोपागंज के अंतर्गत बसारथपुर ग्रामसभा में एक रामप्रवेश नाम का व्यक्ति गांव के बीचो बीच स्थित लगभग सौ फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़कर लगभग एक महीने से रह रहा है. जिसकी वजह से गांव के लोगों में आक्रोश है. वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसका वीडियो बनाकर ले गई है.

रामप्रवेश अभी भी ताड़ के पेड़ पर ही रह रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उसे कोई समझाने या फिर से उतारने की कोशिश करता है, तो वह पेड़ पर रखे ईट पत्थरों से उन लोगों पर हमला कर देता है. जिससे कि कोई पेड़ के नजदीक भी नहीं जा रहा है. घरवाले उसे भोजन पानी आदि पेड़ पर रस्सी लटकाने पर उसमें बांध देते हैं और वह उसी पर अपना भोजन पानी लेता है. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि यह देर रात्रि में उतर कर अपने अन्य क्रियाकलाप कर पुनः पेड़ पर चढ़ जाता है.

पेड़ की ऊंचाई और लोगों के घरों के आंगन में होने वाले महिलाओं द्वारा क्रियाकलाप व्यक्ति द्वारा देखे जाने की बात कह कर गांव के महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने उस व्यक्ति को पेड़ से जल्द से जल्द उतारने के लिए ग्राम प्रधान से शिकायत की है.

पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति के पिता विशूनराम का आरोप है कि उसकी बहू आए दिन उसके बेटे से झगड़ा करती है और मारपीट करती है. जिससे नाराज होकर उनका बेटा लगभग 1 महीने से पेड़ पर चढ़कर रह रहा है. उसके बहू और उसके बेटे का आए दिन झगड़ा होता रहता है और वह उसके बेटे के साथ मारपीट करती है रहती है. पुलिस को इसकी सूचना दी गई है पुलिस आई थी और वीडियो बनाकर ले गई है.

वहीं बसारथपुर के ग्राम प्रधान दीपक का कहना है कि उक्त व्यक्ति रामप्रवेश और उसके परिवार मैं किसी बात की अनबन चल रही है, जिसकी वजह से वह लगभग 25 दिन से ऊपर हो गया है वह ताड़ के ऊपर चढ़ कर रहा है. गांववालों ने उसके रहने की वजह से लोगों की निजता पर प्रभाव पड़ रहा है, जिससे कि कई महिलाओं ने उसकी आकर शिकायत की है क्योंकि ताल गांव के बीचों बीच है और उतनी ऊंचाई से सभी के घरों के आंगन में दिखाई पड़ता है जिससे कई गांव की महिलाओं ने भी शिकायत किया है इसकी सूचना स्थानीय थाना पर दी गई है. मौके पर पुलिस आई थी और वीडियो बनाकर ले गई है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker