पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही,903 लोगों की मौत, 50,000 लोग बेघर

दिल्लीः पाकिस्तान (Pakistan) में आर्थिक संकट के बाद से प्राकृतिक आपदा ने देश की स्थिति को और चौपट कर दिया है. पाकिस्तान की आपदा एजेंसी का कहना है कि भारी बारिश ने जून के मध्य से देश के अधिकांश हिस्सों में अचानक बाढ़ ला दी, जिसमें कम से कम 903 लोगों की मौत हो गई जबकि 50,000 लोग बेघर हो गए. जियो न्यूज (Geo News) के अनुसार, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने एक रिपोर्ट जारी कर पंजाब में 15 जून से 21 अगस्त तक मॉनसूनी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का ब्योरा दिया है.

पीडीएमए के आंकड़ों से पता चलता है कि पंजाब में बाढ़ और बारिश के कारण कम से कम 151 लोगों की जान चली गई, 606 लोग घायल हो गए और 341,077 अन्य लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा. वहीं इस बारिश और बाढ़ ने जानवरों की भी मुसीबत बढ़ा दी है. अब तक दो लाख से अधिक बड़े जानवरों और 2,586 छोटे जानवरों की मौत हो गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक 37 सड़कें और आठ पुल पानी में बह गए. बाढ़ के पानी ने सात नहरों को भी नष्ट कर दिया, जिससे यातायात में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

फिनलैंड की पीएम ने कहा- मैं इंसान हूं, मैं भी खुशी और मस्ती के लिए तरसती हूं

रिपोर्ट के मुताबिक 69 स्कूल और सात बुनियादी स्वास्थ्य केंद्र बारिश के पानी में डूब गए. सूबे के 6 जिलों के 555,893 इलाकों में बारिश और अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचाकर रख दी है. रिपोर्ट के अनुसार, राजनपुर, डीजी खान, मियांवाली, मुजफ्फरगढ़, सियालकोट और लैय्या सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं. बारिश के पानी से 201,965 कृषि क्षेत्र और 12,628 घर बाढ़ के पानी में बह गए.

पीडीएमए पंजाब की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाकों से 20,264 लोगों और 516 जानवरों का रेस्क्यू किया जा चूका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने कम से कम 147 चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं जबकि प्रभावित लोगों के लिए 9,355 टेंट लगाए जा चुके हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker