जो बाइडन ने इस आय-वर्ग वाले छात्रों का लोन माफ करने का किया ऐलान 

दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अमेरिकी छात्रों (US Students Loan) को राहत देते हुए बड़ी घोषणा की है. जिन अमेरिकी छात्रों की सालाना आय 1,25,000 डॉलर से कम है, उनके स्टूडेंट लोन को माफ किया जाएगा. छात्रों के लोन में कटौती करना बाइडन प्रशासन (Biden Administration) का एक बड़ा चुनावी वादा था.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट किया, ‘चुनावों में जो वादा किया था, उसको पूरा करने जा रहा हूं. हम जनवरी 2023 में मध्यम वर्ग को थोड़ी राहत देने के लिए अमेरिकी छात्रों के लोन को माफ या उसमें कुछ कटौती करने जा रहे हैं.’

स्टूडेंट लोन में राहत के लिए ये हैं शर्तें
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट लोन माफ करने का ऐलान कुछ शर्तों के साथ किया गया है. अगर आप पेल ग्रांट पर कॉलेज गये थे, तब आपको 20,000 डॉलर की छूट मिलेगी. अगर आपने पेल ग्रांट का लाभ नहीं लिया था, तो आपको 10,000 डॉलर की ही छूट मिलेगी. उस पर भी ये छूट केवल उन लोगों को ही मिलेगी जिनकी सालाना आय 125,000 डॉलर से कम है.

फिनलैंड की पीएम ने कहा- मैं इंसान हूं, मैं भी खुशी और मस्ती के लिए तरसती हूं

दिसंबर 2022 तक लोन के भुगतान में कमी का ऐलान
वहीं, बाइडन प्रशासन (Biden Administration) ने दिसंबर 2022 तक लोन के भुगतान में कमी की है. 31 दिसंबर 2022 तक कोई लोन नहीं देना होगा. इसके बाद भी अगर आप कोई लोन जमा करते हैं, तो वह लोन आपको आपकी आय का 5 प्रतिशत रुपया ही जमा करना होगा. यानी अगर आपकी आय 100 रुपये प्रति माह है, तो आपको सिर्फ 5 रुपये ही लोन की किश्त जमा करने की जरूरत होगी.

43 मिलियन से अधिक अमेरिकियों के पास स्टूडेंट लोन
आंकड़ों के अनुसार, 43 मिलियन से अधिक अमेरिकियों के पास स्टूडेंट लोन है, जिसमें लगभग एक तिहाई 10,000 अमेरिकी डॉलर से कम और आधे से अधिक 20,000 अमेरिकी डॉलर से कम है. वहीं, कोरोना काल में लोन का भुगतान कुछ फ्रीज किया गया था. लोन राहत की घोषणा के लिए बाइडन प्रशासन ने राष्ट्रपति के गृह राज्य में स्कूलों को चुना था, लेकिन बाद में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker