टीम इंडिया को मिला बड़ा फायदा, पाकिस्तान की टीम भी अधिक पीछे नहीं
दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का बड़ा फायदा मिला है. टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. टीम आईसीसी की ताजा वनडे टीम रैंकिंग में (ICC ODI Team Rankings.) तीसरे स्थान पर बनी हुई है. लेकिन उसके रेटिंग प्वाइंट में बढ़ोतरी हुई है. भारत के अब 111 अंक हो गए हैं. पाकिस्तान ने भी नीदरलैंड को 3-0 से हराया और 107 रेटिंग अंक लेकर वह चौथे स्थान पर बरकरार है. यानी दोनों के बीच सिर्फ 4 अंक का अंतर है. न्यूजीलैंड 124 अंक के साथ टाॅप पर है. उसने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया. वहीं इंग्लैंड की टीम 119 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में शुभगन गिल ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाते हुए टीम को 13 रन से जीत दिलाई. वे प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने. भारत को अब 6 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज घर में खेलनी है. दूसरी ओर पाकिस्तान इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे खेलेगा.
न्यूजीलैंड टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया से हारने पर उसे शीर्ष स्थान इंग्लैंड को गंवाना पड़ सकता है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया जीतता है, तो पाकिस्तान की जगह चौथे स्थान पर पहुंच सकता है. कंगारू टीम अभी 101 अंक के साथ 5वें पायदान पर काबिज है. अन्य टीमों की बात करें तो साउथ अफ्रीका छठे, बांग्लादेश 7वें और श्रीलंका की टीम 8वें नंबर पर है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम 9वें और अफगानिस्तान 10वें स्थान पर काबिज है. जिम्बाब्वे की टीम ओवरऑल 13वें स्थान पर है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी टी20 एशिया कप की तैयारी में लगी हुई हैं. एशिया कप के मुकाबले 27 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त को होनी है. कुल 6 टीमों को इसमें मौका दिया गया है. फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.