पासपोर्ट साइज तस्वीर बनाने के लिए मार्केट जाने की जरूरत नहीं, फोन से बना सकते हैं फोटो
दिल्लीः पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ हर किसी को किसी न किसी काम के लिए चाहिए होती है. लेकिन हर बार बाहर जाना मुमकिन नहीं होता है. ऐसे फोटो आजकल स्मार्टफोन से भी तैयार किए जा सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे एंड्रॉयड फोन में ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ बनाने का तरीका. इसके लिए आपको प्ले स्टोर से पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा. फिर उससे किसी भी साइज का फोटो तैयार कर सकते हैं.
फोन में ही पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए: सबसे पहले पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर एप प्ले स्टोर से लें. इंस्टॉल करके इसे ओपन करें. जिसमें आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, आप गैलरी से फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर ऐप के जरिए कैमरे से नई फोटो भी क्लिक कर सकते हैं.
इसके बाद फोटो सेलेक्ट करने के बाद उसे ठीक से एडजस्ट करें. इसके लिए Auto एडजस्ट का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद आपको ऊपर Done का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करें.
फिर Done पर क्लिक करने के बाद पासपोर्ट फोटो का साइज सेलेक्ट कर सकते हैं. उसके बाद फोटो के ऊपर Crop के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपकी पासपोर्ट साइज फोटो तैयार हो गई है.
आप चाहें तो print multiple copies के ऑप्शन को सेलेक्ट कर अपनी फोटोज किसी लैब से निकलवा सकते हैं.
यह बात ध्यान रखें
जब फोटो चाहिए तो Save ऑप्शन पर क्लिक करना न भूलें. उसे PNG फाइल के रूप में ही सेव करें. आजकल कई तरह के पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर हैं. आप अपने फोन में फ्री पासपोर्ट साइज फोटो बनाने वाले फोटो एडिटर भी यूज कर सकते हैं. ऐसे ऐप में कई ऑप्शन होते हैं. जिसमें आप कलर, लाइटिंग एंड बैकग्राउंड कलर सब अपने मुताबिक सेलेक्ट कर सकते हैं.
– आप Andronepal का Passport Size Photo Editor डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी रेटिंग 4.7 स्टार है. इसे 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है.
– ऐप से आप Visa Card, PAN Card, Id Card, voter Card के लिए भी फोटो तैयार कर सकते हैं.