दिल्ली के जंतर मंतर पर भारी सुरक्षा के बीच बेरोजगारी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

बेरोजगारी के विरोध में सोमवार को देश भर से किसान दिल्ली के जंतर मंतर पर एकत्र हुए। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और अन्य किसान समूहों ने विरोध का आह्वान किया जिसके बाद दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी और दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। नई दिल्ली की पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने इंडिया टुडे को बताया, “विरोध आयोजित करने के लिए हमसे अनुमति मांगी गई थी, लेकिन भीड़ के कारण नहीं दी गई। पुलिस कर्मी एनएच-48 पर सभी वाहनों की चेकिंग और निगरानी कर रहे हैं। वह हरियाणा और राजस्थान से आने वाले वाहनों को भी रोक रही है।

ये भी पढ़ें – कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति अपराधी 

दिल्ली पुलिस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को इजाजत नहीं दी है। जंतर-मंतर पर बैरिकेडिंग की गई है। यहां सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे हैं। यहां पुलिस ने दो लेयर की बैरिकेडिंग की है। इसके साथ ही वाटर कैनन भी लगाया गया है। विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं। किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग का असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। नोएडा-दिल्ली चिल्ला सीमा पर गाड़ियों की आवाजाही धीमी है। गाजीपुर सीमा के पास ट्रैफिक जाम हो गया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker