गोरखपुर से लखनऊ तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

दिल्लीः गोरखपुर प्रयागराज और लखनऊ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. जल्द ही उन्हें वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. गोरखपुर से लखनऊ तक वंदे भारत को चलाने के लिए नॉर्थ ईस्टर्न और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने शेड्यूल तैयार कर प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस प्रस्ताव पर बोर्ड की मुहर लग जाएगी. सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत का शेड्यूल कुछ इस तरीके से तैयार किया गया है. यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलाने का प्रस्ताव है. रेलवे का कहना है कि यदि सब प्लानिंग के अनुसार हो गया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के मुताबिक 15 अगस्त, 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग
प्रयागराज-लखनऊ-गोरखपुर
प्रयागराज से सुबह 6.20 पर
लखनऊ आगमन-सुबह 9.50 पर
गोरखपुर आगमन-दोपहर 2.20 पर
प्रस्तावित स्टापेज-रायबरेली, बस्ती

गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज
गोरखपुर से दोपहर 3 बजे
लखनऊ आगमन-रात 7.15 पर
प्रयागराज आगमन-रात 10.50 पर
प्रस्तावित स्टापेज-रायबरेली, बस्ती.

जानें ट्रेन की खासियत
वंदे भारत ट्रेन में कई खूबियां होंगी जिनके चलते इसमें सफर करने वाले लोगों को काफी आराम मिलने वाली है. यह ट्रेन वातानुकूलित चेयर कार होगी जिसमे ऑटोमेटिक दरवाजे और एसी कोच होंगे. इसके कोच में इकॉनमी और एग्जीक्यूटिव क्लास मौजूद होंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर है जो 180 डिग्री तक मुड़ सकती है. इस ट्रेन में पावर बैकअप का भी सिस्टम दिया गया है. साथ ही इंटरनेट की सुविधा के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी. अब हाईटेक तकनीक से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नए अवतार में पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है. जिसमें आपको सफर करने पर बिल्कुल भी थकान महसूस नहीं होगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker