अमेरिका में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा गया,पुलिस कर रही जांच

दिल्लीः अमेरिका  (America)  के न्यूयार्क  (New York )   शहर में एक हिंदू मंदिर के बाहर स्थापित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)  की एक प्रतिमा इस महीने की शुरूआत में क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद उसे छह अज्ञात लोगों के एक समूह ने संभवत: नफरत की भावना से नष्ट कर दिया. भारत ने इस घिनौनी हरकत की कड़ी निंदा की है और इस विषय को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाया है ताकि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके. न्यूयार्क सिटी पुलिस विभाग ने पीटीआई-भाषा को दिये एक बयान में कहा कि पुलिस को 16 अगस्त की रात डेढ़ बजे यह सूचना मिली थी कि ‘छह अज्ञात लोगों के एक समूह ने तुलसी मंदिर के सामने स्थित एक धार्मिक प्रतिमा हथौड़े से क्षतिग्रस्त कर दी और तोड़ दी है.’

पुलिस ने लोगों से इन बदमाशों का पता लगाने में सहायता करने का आग्रह किया है. न्यूयार्क प्रांत की विधायिका सदस्य जेनिफर राजकुमार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘श्री तुलसी मंदिर के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा दूसरी बार तोड़ी गई. इस बार यह पूरी तरह नष्ट कर दी गई. सीबीएसन्यूज डॉट कॉम की खबर के अनुसार, निगरानी कैमरों की फुटेज में यह देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मंगलवार को गांधी की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ रहा है. इसके कुछ मिनट बाद, छह लोगों के एक समूह ने धावा बोला और वहां से भागने से पहले प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ दिया.

भारत के विदेश मंत्री के बयान पर चीन ने जताई सहमति, जाने क्या कहा चीन ने

खबर में, साउथ रिचमाउंड हिल में स्थित श्री तुलसी मंदिर के संस्थापक लखराम महाराज के हवाले से कहा गया है कि समुदाय के कई लोग अब मंदिर जाने से डर रहे हैं. महाराज ने बुधवार सुबह देखा कि गांधी की प्रतिमा मलबे में तब्दील कर दी गई है. मंदिर की दीवार पर ‘कुत्ता’ और अन्य अभद्र शब्द लिख दिये गये थे. जांच अधिकारियों ने कहा, ‘गांधी की इसी प्रतिमा को दो सप्ताह पहले क्षतिग्रस्त किया गया था.’ इस बीच, वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘क्वींस, न्यूयार्क में एक मंदिर के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने की यह सख्त निंदा करता है. हमने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष यह विषय उठाया है और गहन जांच की मांग की है ताकि इस तरह के घिनौने कृत्य के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker