Horoscope Today 20 अगस्त : क्या कहते है आपके आज के सितारे जाने अपनी राशि के अनुसार

दिल्लीः जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन.

मेष-कुटुम्‍बीजनों और धन के आवक में वृद्ध‍ि होगी। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। लाल वस्‍तु पास रखें।स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी पहले से बेहतर आप दिखने लगे हैं।

वृषभ-सौम्‍यता के प्रतीक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की अच्‍छी स्थिति रहेगी। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।धन, वैभव, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया दिख रहा है। कोई समस्‍या नहीं है। जिस चीज की भी आवश्‍यकता होगी उसकी उपलब्‍धता जीवन में दिख रही है। उत्‍तम समय है।

मिथुन-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। शुभ कार्यों में खर्च होगा लेकिन खर्च ज्‍यादा होगा। बस अज्ञात भय और खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी।स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी, शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। अति शुभ समय है। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी स्थ्‍ति है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी सुधर चुका है। प्रेम और संतान भी ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम दिख रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। रुका हुआ काम चलने लगेगा। यात्रा में अच्‍छी स्थिति होगी लेकिन थोड़े संघर्ष के बाद। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है।लाल वस्‍तु का दान करें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक दिख रहा है।

तुला-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई रिस्‍क न लें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे।

वृश्चिक-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। सम्‍पन्‍नता की ओर बढ़ेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और संतान मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ शुभ संकेत दिख रहे हैं।

धनु-शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। धन-धान्‍य की बढ़ोत्‍तरी होगी।बजरंग बाण का पाठ करें। संतान पहले से बेहतर है। । व्‍यापार इत्‍यादि सब बहुत बढ़िया चल रहा है। प्रेम का भरपूर साथ मिलेगा

मकर-विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी कुछ शुभ संकेत दिख रहा है।
 
कुंभ-
भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। सफेद वस्‍तु पास रखें।भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है।

मीन-किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापार बहुत शुभ दिख रहा है।अपनों का साथ होगा।लाल वस्‍तु पास रखें। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति बड़ी अच्‍छी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker