अमृत महोत्सव पर सोशल मीडिया पर छाए रहे मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री समेत देश भर के मुख्यमंत्रियों ने सोशल मीडिया पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया के सभी मंचों से प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उनके द्वारा दिए गए शुभकामना संदेश सोशल मीडिया पर सर्वाधिक पंसद किए गए। अकेले ट्विटर पर ही उनके संदेशों को 1.5 लाख से ज्यादा बार पसंद किया गया तो 22 हजार से ज्यादा बार इन्हें रीट्वीट किया गया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर किसी भी मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर योगी जितनी तवज्जो नहीं मिली। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनहित से जुड़ी सूचनाओं एवं प्रदेश के नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया के सभी मंचों का उपयोग करते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तुलना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे हैं।

सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाईट सफारी

प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं
सोमवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक 12 से 14 ट्वीट किए। इनमें उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन की सराहना के अलावा प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक’ पाने वाले जवानों की सेवा, समर्पण और अनुशासन की सराहना की। साथ ही एक अन्य ट्वीट में उत्तर प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी व समग्र विकास हेतु बढ़ाई जा रही कार्ययोजनाओं व उनके सकारात्मक परिणामों का उल्लेख किया। उनके सभी संवादों पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने हर्ष जताया और इसे अपने करीबियों के साथ भी साझा किया। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया के सभी मंचों मसलन, ट्विटर, फेसबुक, कू और इंस्टाग्राम पर हमेशा सक्रिय रहते हैं। इन सभी मंचों पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है।

सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ
सोशल मीडिया मंचों पर योगी आदित्यनाथ काफी वर्षों से सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री रहते उनकी सक्रियता में और तेजी आई है। यदि बीते 15 दिन (1 अगस्त से 15 अगस्त) तक उनके पोस्ट की बात करें तो अकेले ट्विटर पर उन्होंने औसतन 15 से 16 ट्वीट प्रतिदिन किए हैं। इनमें अधिकतर ट्वीट कॉमनवेल्थ गेम्स में विजेताओं को बधाई देने वाले रहे जबकि इनके अलावा मुख्यमंत्री के तमाम कार्यक्रमों, खास दिनों पर संवाद के अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं से प्रदेशवासियों को अवगत कराया गया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो हैंडल सक्रिय हैं। इन दोनों के जरिए प्रदेशवासियों से उनका संवाद होता रहता है। एक हैंडल योगी आदित्यनाथ के नाम से जबकि दूसरा हैंडल योगी आदित्यनाथ आॅफिस के नाम से सक्रिय है।

सोशल मीडिया के इन मंचों पर सक्रिय हैं योगी आदित्यनाथ
मंच फॉलोअर
ट्विटर 2.12 करोड़
कू 43 लाख
फेसबुक 72 लाख

योगी आदित्यनाथ ऑफिस हैंडल के भी लाखों फॉलोअर
ट्विटर 75 लाख
फेसबुक 72 लाख
कू 45 लाख
इंस्टाग्राम 37 लाख

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker