कोरोनाकाल में जीवन रक्षक दवाएं चुराकर की कालाबाजारी
दिल्लीः रोहिणी जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल की टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक इनामी चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनीष गुप्ता के रूप में हुई है. वह एक दवा कंपनी में काम करता था और आरोप है कि उसने दवा कंपनी से इंजेक्शन और माल्टीविटामिन जैसी जीवनरक्षक दवाइयां चुराई और मनचाहे महंगे दाम पर जरूतमंदों को ब्लैक कर मुनाफा कमाने लगा.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. हालांकि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस की पकड़ से बच रहा था. इसके बाद यह मामला ऑपरेशन सेल को सौंपा गया.
पुलिस ने आरोपी की सीडीआर और इलाके में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी के साथ लोकल इनफॉर्मर की मदद से उसे रोहिणी सेक्टर 5 के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर पहले से रेप और चेक बाउंस का मामला भी दर्ज है.