अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा से अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा
दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर हाल ही में करण जौहर के फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में नजर आए। शो में वो अपनी बहन सोनम कपूर के साथ पहुंचे। वहीं शो में करण ने अर्जुन से उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई सवाल किए। साथ ही करण ने अर्जुन से यह भी पूछा कि वो गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से कब शादी करने का प्लान कर रहे हैं। इसके जवाब में अर्जुन ने कहा कि उनका अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है। अर्जुन कहते हैं, ‘ईमानदारी से कहूं तो अब कोरोना और लॉकडाउन के करीब दो साल हो गए हैं और जो कुछ भी हुआ उसके बाद मैं अब अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं।’
अर्जुन आगे कहते हैं, ‘मैं बहुत रियलिस्टिक पर्सन हूं। ऐसा नहीं है कि मुझे कुछ छिपाने की जरूरत है और अगर ऐसा होता तो मैं यहां नहीं बैठा होता। मैं वास्तव में प्रोफेशनली थोड़ा और स्टेबल होना चाहता हूं। मैं फाइनेंशियली बात नहीं कर रहा हूं। मैं इमोशनली रूप से बात कर रहा हूं। मैं काम करना चाहता हूं, जो मुझे खुशी देता है। क्योंकि अगर मैं खुश हूं तो मैं अपने पार्टनर को भी खुश रख सकूंगा। उसके बाद ही मैं एक खुशहाल जीवन जी सकता हूं। मुझे लगता है कि मेरी बहुत सारी खुशी मेरे काम से आती है।’
अर्जुन ने शो में बताया, ‘मलाइका मेरी दादी से मिल चुकी हैं। मैंने अपने परिवार और करीबियों को इस रिलेशनशिप के बारे में बताने में काफी समय लिया था, क्योंकि अपनी फैमिली, एक्स हसबैंड अरबाज खान के परिवार और पब्लिक को इसे बताना जिम्मेदारी भरा काम था और हम इसे लेकर बहुत सेंसिटिव थे।’
अर्जुन और मलाइका कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अर्जुन ने 2019 में सोशल मीडिया पोस्ट पर ही अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। मलाइका एक्टर, प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 20 साल की उम्र में ही काम शुरू कर दिया था और फिल्म ‘दिल’ से के गाने छैंया-छैंया से रातों रात स्टार बन गई थीं।