शाहनवाज और रविशंकर प्रसाद बिहार में बचाएंगे NDA सरकार? जाने क्या है मामला

बिहार में सियासी भूचाल के संकेत दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं। हालांकि, खबर यह भी है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के सांसदों और विधायकों की एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक के बाद ही नीतीश कुमार कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं। इन सबके बीच भाजपा भी सक्रिय हो गई है। भाजपा का दावा है कि गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है और हमारी सरकार 5 सालों तक चलेगी। लेकिन कहीं ना कहीं अंदरखाने की स्थिति कुछ और है। तभी तो भाजपा ने अपने दो बड़े नेताओं को बिहार से दिल्ली बुलाया है। बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक शाहनवाज हुसैन और सांसद रविशंकर प्रसाद को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है। खबर के मुताबिक भाजपा इन दोनों नेताओं पर बिहार सरकार बचाने की जिम्मेदारी सौंप सकती हैं।

शाहनवाज हुसैन और रविशंकर प्रसाद की नीतीश कुमार से अच्छी बनती भी है। शाहनवाज और रविशंकर प्रसाद के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, नितिन नवीन और सतीश चंद्र दुबे भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। हालांकि, बिहार में भाजपा की ओर से कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप ने दावा किया है कि सब कुछ ठीक है और एनडीए की सरकार 2025 तक चलती रहेगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि बिहार के विकास और सर्व धर्म स्वभाव के लिए भाजपा कुर्बानी देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि एनडीए टूटने की खबर पूरी तरीके से अफवाह है और नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे। जदयू की ओर से भी इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। पार्टी विधायकों की बैठक को लेकर जदयू का दावा है कि यह सामान्य बैठक है और आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक है। भाजपा के साथ कोई अन-बन नहीं है।

वहीं, नीतीश कुमार के बेहद करीबी और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि एनडीए में कुछ भी गड़बड़ नहीं है। आपसी सहमति और साझेदारी से सरकार चल रही है। कल की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस बात का निर्णय लेंगे कि आगे की राजनीति में गठबंधन धर्म का पालन कैसे करना है। वहीं, जदयू की बैठक पर पार्टी विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हमारी पार्टी के आलाकमान ने हमें आदेश दिया है कि आज रात 8 बजे तक सभी को पटना पहुंचना है। कल बैठक में क्या होगा ये नहीं कह सकता लेकिन जरूर कुछ भूचाल आएगा। अभी तक तो हम गठबंधन में है लेकिन अब कल बैठक में निर्णय होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker