यूपी : HC ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत देने से किया इनकार
दिल्लीः HC ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत देने से किया इनकार।
उत्तर प्रदेश की जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को राहत नहीं मिली है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत देने से इनकार कर दिया. बता दें कि सिद्दिकी कप्पन को अक्टूबर 2020 में हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था. मथुरा कोर्ट से झटका मिलने के बाद कप्पन ने इस साल फरवरी में हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दायल की थी, जिस पर पिछली सुनवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
पढ़े : युवक ने अपने चाचा और चाची को मारी गोली,आरोपी युवक गिरफ्तार
पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस ने पिछले 5 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार किया था, जब व उस दलित लड़की के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए हाथरस के एक गांव जा रहे थे, जिसकी सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो गई थी. उन्हें शांति भंग की आशंका पर गिरफ्तार किया गया था, मगर बाद में उन पर राजद्रोह समेत कई आरोप लगा दिए गए.
दरअसल, यूएपीए और राजद्रोह जैसे सख्त कानूनों के तहत गिरफ्तार हुए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की मथुरा कोर्ट से भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. कप्पन ने मथुरा कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. कप्पन ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा था कि बिना किसी सबूत के उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए. हालांकि, इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, मगर यहां से भी इन्हें निराशा ही हाथ लगी.