नैंसी पेलोसी चार एशियाई देशों की करेंगी यात्रा,चीन दे चुका है चेतावनी
दिल्लीः नैंसी पेलोसी चार एशियाई देशों की करेंगी यात्रा।
अमेरिकी संसद के निम्न सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव’ की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने चार एशियाई देशों की इस सप्ताह होने वाली अपनी यात्रा की रविवार को पुष्टि की. हालांकि, उन्होंने ताइवान यात्रा को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है. चीन, ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और उसने (चीन ने) पेलोसी की संभावित यात्रा को लेकर चेतावनी दी है.
पेलोसी ने एक बयान में कहा कि वह व्यापार, कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और लोकतांत्रिक शासन के मुद्दे पर चर्चा के लिए सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर जाने वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.
यह भी पढ़े : अनस-जुबेर से एनआईए फिर करेगी पूछताछ
ताइवान की यात्रा पर संशय बरकरार
पेलोसी ने अब तक मीडिया में आए उन दावों की पुष्टि नहीं की है, जिसमें उनकी संभावित ताइवान यात्रा का जिक्र किया गया है.
पेलोसी अगर ताइवान की यात्रा करती हैं तो यह 1997 के बाद किसी शीर्ष अमेरिकी निर्वाचित प्रतिनिधि की इस द्वीपीय देश की पहली यात्रा होगी. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बृहस्पतिवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन से फोन पर हुई बातचीत में चीन के ताइवान से निपटने के मामले में किसी ‘विदेशी हस्तक्षेप’ को लेकर आगाह किया था.