शेयर बाजार : बाजार में तेजी, Sensex 58,000 के पार
दिल्ली: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई। सेंसेक्स पैक से रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी बढ़ी, जिससे 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 545.25 अंक या 0.95 प्रतिशत चढ़कर 58,115.50 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 600.42 अंक या 1 फीसदी की तेजी के साथ 58,170.67 पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 181.80 अंक या 1.06 प्रतिशत बढ़कर 17,340.05 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स पैके से महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख लाभ में रहे। हालांकि, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक और नेस्ले टॉप लूजर कंपनियों में शामिल रहीं।
एशिया में शंघाई, टोक्यो और हांगकांग के बाजार उच्च स्तर पर बंद हुए। वहीं, मध्य कारोबारी सत्र के दौरान यूरोप में शेयर बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे।
इस पर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि भारतीय बाजार के लिए बड़ा सकारात्मक पहलू यह है कि एफपीआई नौ महीने की लगातार बिक्री के बाद जुलाई में खरीदार बन रहे हैं। विदेशी निवेशक शुद्ध खरीदार बने और जुलाई में भारतीय इक्विटी में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया।