कभी कहा जाता था IAS की फैक्ट्री, आज उसी प्रयागराज के विद्यार्थी बन रहे बमबाज, चरम पर गैंगवार
उत्तर भारत के किसी सामान्य परिवार में जाकर यह बात पूछें कि आप अपने बच्चों को भविष्य में क्या बनाना चाहते हैं? 10 में से 5 घरों से आपको जवाब यह जरूर मिलेगा कि हम अपने बच्चों को सरकारी अधिकारी बनाना चाहते हैं। अगर उनसे आप यह बात पूछते हैं कि इसकी तैयारी लिए आप अपने बच्चों को कहां भेजेंगे, तो पहला नाम इलाहाबाद (जो अब प्रयागराज हो चुका है) का नाम आएगा। प्रयागराज को आईएएस-पीसीएस का फैक्ट्री कहा जाता है। देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां विद्यार्थी सिविल परीक्षा की तैयारियों के लिए पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें –बेटे की गलती ने बनाया करोड़पति
लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि आज उसी प्रयागराज के स्कूली बच्चे बमबारी की घटनाओं में लिप्त पाए जा रहे हैं। पिछले 3 महीनों के बाद करें तो प्रयागराज के विभिन्न हिस्सों में सात रहस्य में बमबारी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में छह और छात्रों को हिरासत में ले लिया है। कुल मिलाकर देखें तो अब तक 35 छात्रों को हिरासत में लिया गया है जिनमें से 27 नाबालिक है। पुलिस के मुताबिक यह सभी शहर के चार बड़े ही प्रतिष्ठित स्कूलों से हैं। पुलिस के मुताबिक शहर में बच्चों के बीच बड़ी गैंगवार की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है। स्कूली बच्चे हीरो बनने के चक्कर में दूसरे बच्चों पर रौब दिखाते हैं और इसके लिए बमबाजी एक आसान हथियार बनता जा रहा है।