केन्द्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग सेंटर को दी मंजूरी

दिल्लीः इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग सेंटर को मंजूरी। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike)-स्कूटर या कार चलाते हैं तो बैटरी की फिक्र से बेफिक्र हो जाइए. बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसे चार्ज करने के लिए आपको चार्जिंग स्टेशन की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. घंटों तक आपको बैटरी चार्ज होने का इंतजार नहीं करना होगा. केन्द्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग सेंटर (Electric Vehicle Battery Swapping Center) को मंजूरी दे दी है. शुरुआती दौर में देशभर में 54 सेंटर खुलने जा रहे हैं. सबसे ज्यादा 12 सेंटर दिल्ली में खुलेंगे. गौरतलब रहे इसी साल बजट 2022 में राष्ट्रीय बैटरी स्वैपिंग नीति की घोषणा की गई थी.

यह भी पढ़े :द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने पर सियासी हंगामा

हाल ही में भारी उद्योग मंत्रालय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए बताया है कि 54 इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग सेंटर को मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही और सेंटर को भी मंजूरी मिल जाएगी. पहले फेज में दिल्ली में 12, यूपी में 8, हरियाणा में 7, चंडीगढ़ में 4 और राजस्थान में 2 बैटरी स्वैपिंग सेंटर खोलने की तैयारी हो रही है.

100 इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल की होगी बैटरी स्वैपिंग

-14 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन (हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर, जितेंद्र न्यू ईवी टेक और ली-आयनों इलेक्ट्रिक).

– 12 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन (टाटा-महिंद्रा).

– चार इलेक्ट्रिक ऑटो (2 महिंद्रा, 1 पिआगो और 1 सारथी).

– ई-रिक्शा के 45 मॉडल.

– 17 ई-कार्ट मॉडल.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker