लखनऊ : JE ने परिवार समेत खुदकुशी से पहले किया था फोन, जाने क्या था पूरा मामला
दिल्लीः JE ने खुदकुशी से पहले किया था फोन.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक ही परिवार के तीन लोगों ने कर्ज के बोझ तले दबे होने की वजह से जहर खाकर मौत को गले लगा लिया था. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें 60 लाख रुपये लोन दिलाए जाने के नाम पर किसी व्यक्ति को पैसे दिए जाने की बात की गई है. बताया जा रहा है कि जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में रहने वाले सिंचाई विभाग के नलकूप विंग के जेई शैलेंद्र कुमार ने परिवार समेत खुदकुशी करने से पहले कृषि विभाग में तैनात दोस्त जगन्नाथ शर्मा को फोन किया था. हेलो भैया हम शैलेंद्र बोल रहे हैं… भैया आज हमारा अंतिम दिन है… हम लोग मरने जा रहे हैं…
यह भी पढ़ें : गाड़ी से तेल चोरी करने से रोकने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली
अभी जगन्नाथ कुछ समझ पाते कि तभी कॉल कट गई. फिर शैलेंद्र कुमार ने पत्नी गीता व बेटी प्राची के साथ कीटनाशक मिला पेस्ट्री खा लिया. जगन्नाथ ने अपने व शैलेंद्र के परिचितों को कॉल कर वहां पहुंचने को कहा. सूचना मिलने पर वहां राजेश नाम का युवक पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जगन्नाथ ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई. शैलेंद्र ने चार लोगों पर पैसों को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.