लालू प्रसाद की बेटी हेमा यादव भी आयी CBI रडार पर
दिल्लीः CBI रडार पर लालू प्रसाद की बेटी हेमा यादव।
प्रॉपर्टी ट्रांंसफर के एक मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद की बेटी हेमा यादव भी CBI के रडार पर आ गईं हैं. हेमा यादव के नाम पर प्रोपर्टी ट्रांसफर करने का आरोप है. सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार है. हृदयानंद चौधरी फिलहाल पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कार्यरत थे. उन्होंने लालू यादव की बेटी हेमा यादव को मुहबोली बहन बताया था. गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने आरजेड़ी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी हेमा यादव को अपनी भावनात्मक बहन बताकर उन्हें जमीन गिफ्ट की थी.
यह भी पढ़े : अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे अभिनेता श्रेयस तलपड़े
इस मामले में पिछले 6 दिनों से सीबीआई की टीम भोला यादव से भी पूछताछ कर रही थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कई जमीन लालू प्रसाद यादव की बेटी हेमा यादव के नाम पर ट्रांसफर करने का आरोप है.