विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसवाला कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते दिखा

दिल्लीः नेता श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते दिखा पुलिसवाला।

कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेता श्रीनिवास बीवी से बदसलूकी के मामले में घिरी दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले पर जवाब दिया. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह उस पुलिसवाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिसे विरोध प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को बालों से पकड़कर पुलिस की गाड़ी में ले जाते हुए देखा गया था. पहचान हो जाने के बाद उसके खिलाफ अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े : चीन से लाए 14500 बटनदार चाकू बेचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पुलिसवाला कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते दिख रहा था. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने अब एक बयान जारी कर कहा, ‘हम पुलिसकर्मियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान के बाद कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.’

इसके बाद श्रीनिवास ने ट्वीट किया, ‘आजाद भारत में अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने ही AICC मुख्यालय के बाहर भी नहीं आ सकते तो फिर किस बात का लोकतंत्र? आखिर तानाशाह को इतना डर क्यों है?’

बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई नेताओं ने दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन किया और फिर राष्ट्रपति भवन तक मार्च की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन सभी को हिरासत में ले लिया था.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker