UP Madarsa Board Result 2022: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड आज जारी करेगा रिजल्ट

UP Madarsa Board Result 2022: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षाफल कुछ देर में जारी किया जाएगा। रिजल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। रिजल्ट जारी करने का समय 3 बजे था लेकिन इसमें थोड़ी देरी हुई है।

यूपी मदरसा बोर्ड की सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल व फाजिल पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं  14 मई से शुरू होकर 23 मई तक चली थीं। इस बार की वार्षिक परीक्षा के लिए कुल 1,62, 631 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे थे।

इनमें सर्वाधिक सेकेण्ड्री कक्षाओं के लिए 91,467, सीनियर सेकेण्ड्री के लिए 25,921, कामिल प्रथम वर्ष के लिए 13,161 ने पंजीकरण करवाया। कामिल द्वितीय वर्ष के लिए 10,888, कामिल तृतीय वर्ष के लिए 9796, फाजिल प्रथम वर्ष के लिए 5,197 और फाजिल द्वितीय वर्ष के लिए 6,201 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker