लखनऊ के लुलू मॉल के बाद अब मेरठ के मॉल में पढ़ी गई नमाज

दिल्लीः लखनऊ के लुलू मॉल की तर्ज पर अब मेरठ के एक मॉल में नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. वायरल वीडियो मेरठ के सोहराब गेट स्थित S2S स्क्वायर मॉल का बताया जा रहा है. इसमें एक युवक नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहा है. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मॉल में नमाज पढ़े जाने के खिलाफ विरोध जताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया. हिंदूवादी संगठनों ने लुलु मॉल की तर्ज पर मेरठ के S2S स्क्वायर मॉल पर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़े : नशा करने से रोकने पर बेटे ने ली पिता की जान

एक मॉल में नमाज पढ़े जाने का मामला

बता दें कि लुलू मॉल के बाद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्‍टेडियम, प्रयागराज के रेलवे स्‍टेशन और गोरखपुर में आईएएस के सरकारी आवास के सामने नमाज पढ़े जाने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो चुकी है. अब मेरठ के मॉल में नमाज पढ़े जाने की खबर आई है तो प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है. इससे पहले यूपी सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयागराज स्‍टेशन पर नमाज पढ़े जाने के संदर्भ में कहा था कि सार्वजनिक स्‍थानों पर इसकी इजाजत नहीं है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker