मारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को पिंगली वेंकैया ने डिजाइन किया था,कहा है हमारा पहला झंडा? जाने मोदी की जुबानी
दिल्ली :
क्या आपको पता है कि तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में किस दिन अपनाया गया था? क्या आप जानते हैं कि जिस कमिटी को आजादी से पहले राष्ट्रध्वज तय करने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसमें कौन-कौन था? पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा फहराया गया देश का पहला राष्ट्रध्वज तिरंगा कहां पर है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील करते हुए इतिहास से जुड़ी ऐसी ही कुछ रोचक जानकारियां शेयर की हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘आज 22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है. 1947 में आज ही के दिन हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अंगीकार किया गया था. उन्होंने कहा कि हम आज उन सभी लोगों के साहस और प्रयासों को याद करते हैं, जिन्होंने उस समय स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का सपना देखा था, जब हम औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ रहे थे. हम उनके सपने को पूरा करने और उनके सपनों के भारत का निर्माण करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी से पहले तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाने संबंधी आधिकारिक संवाद की रोचक जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमारे तिरंगे से जुड़ी समिति और पंडित नेहरू द्वारा फहराए गए पहले तिरंगे सहित इतिहास से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कर रहा हूं.
Today, 22nd July has a special relevance in our history. It was on this day in 1947 that our National Flag was adopted. Sharing some interesting nuggets from history including details of the committee associated with our Tricolour and the first Tricolour unfurled by Pandit Nehru. pic.twitter.com/qseNetQn4W
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2022