शेयर मार्केट : लगातार 5वें दिन बढ़त , निफ्टी 16600 के पार
दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार लगातार 5वें कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 284.42 अंक या 0.51% ऊपर 55,681.95 पर और निफ्टी 84.50 अंक या 0.51% ऊपर 16,605.30 पर बंद हुए।इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, यूपीएल और बजाज फिनसर्व निफ्टी टॉप गेनर्स में रहे। जबकि डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे।
सेक्टर की बात करें तो फार्मा को छोड़कर, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1-2% की बढ़त के साथ सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.2% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9% उछला। सेंसेक्स 5.60 की गिरावट के साथ 55391 और निफ्टी 2.70 की गिरावट के साथ 16523 पर खुला था।
बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए। डाउ जोन्स में 47.79 अंकों या 0.15% तेजी रही और यह 31,874.84 के लेवर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 184.50 अंकों यानी 1.58% तेजी रही और यह 11,897.65 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि S&P 500 इंडेक्स में 23.21 अंकों या 0.59% मजबूती रही और यह 3,959.90 के स्तर पर बंद हुआ। कॉर्पोरेट अर्निंग अब तक उम्मीद के मुताबिक है, जिससे बाजारों में खरीदारी दिख रही है।