बड़ी खबर : एक साल के निचले स्तर पर आये सोना के दाम
दिल्ली: सोने में लगातार गिरावट के चलते इसकी कीमत 1 साल के निचले स्तर पर आ गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक आज गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 371 रुपए सस्ता होकर 50,182 रुपए पर आ गया है। वहीं MCX पर तो ये 50 हजार के नीचे चला गया है। दोपहर 1 बजे सोना 330 रुपए की गिरावट के साथ 49,895 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 630 रुपए सस्ती होकर 54,737 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपहर 1 बजे ये 757 रुपए कमजोर होकर 54,862 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा कि अमेरिका, यूरोप और भारत समेत दुनियाभर में ब्याज दरें बढ़ी हैं। यह सिलसिला आगे जारी रह सकता है। ऐसे में निवेश के लिए सोने की खरीद घट जाती है। वैसे भी ब्याज दरें बढ़ने पर डॉलर महंगा होता है, जिसके चलते सोने की कीमत कम नजर आती है। इसके चलते आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है, और ये 49 हजार रुपए पर आ सकता है।