वॉट्सऐप पर आ रहे MTNL के नाम पर फ्रॉड मैसेज, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

दिल्लीः

MTNL के नाम और लोगो के दुरुपयोग करके साइबर धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे हैं. इस साइबर स्कैम में वृद्धि का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने बुधवार को KYC अपडेशन के बहाने मिलने वाले वॉट्सऐप मैसेज को लेकर मोबाइल यूजर्स को आगाह किया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य द्वारा संचालित टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स वॉट्सऐप पर KYC वेरिफिकेशन नहीं करता है और मोबाइल ग्राहकों को इस तरह के फ्रॉड मैसेज का जवाब नहीं देने की सलाह दी जाती है.

दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि अगर आपको इस तरह के मैसेज मिलते हैं कि प्रिय ग्राहक, आपका MTNL सिम कार्ड, आधार, ई-केवाईसी सस्पेंड कर दिया गया है और आ

दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया, ‘सावधान रहें! धोखाधड़ी की घटनाओं में तेज वृद्धि हुई है. वॉट्सऐप पर MTNL अधिकारी के नाम और लोगो का उपयोग करके साइबर धोखाधड़ी की जा रही है. मोबाइल ग्राहकों को गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के लिएबदमाश KYC अपडेशन के बहाने से वॉट्सऐप पर मैसेज भेज रहे हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker