श्रीलंका : भारतीय उच्‍चायोग के एक अधिकारी पर रात के समय जानलेवा हमला

दिल्ली :

श्रीलंका में राजनीतिक संकट के बीच राजधानी कोलंबो के पास भारतीय उच्‍चायोग के एक अधिकारी पर रात के समय जानलेवा हमला किया गया है. इस अधिकारी की पहचान विवेक वर्मा के रूप में हुई है और वह भारतीय वीजा सेंटर के डायरेक्‍टर हैं. भारतीय उच्‍चायोग ने इसके बाद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय उच्‍चायोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें. कोई भी जरूरत पड़ने पर तुरंत संपर्क करें.

भारतीय उच्‍चायोग ने ट्वीट करके बताया कि बीती रात कोलंबो के पास विवेक वर्मा पर यह बिना किसी कारण के हमला किया गया है. भारतीय उच्‍चायोग ने कहा कि हमारे अधिकारियों ने विवेक वर्मा से मुलाकात की है. उन्‍हें गंभीर चोटें आई हैं. इस पूरे मामले को श्रीलंका के साथ उठाया गया है.

उच्‍चायोग ने कहा, ‘भारत और श्रीलंका के बीच रिश्‍ते हमेशा से ही बहुत स्‍नेहपूर्ण और दोस्‍ताना रहे हैं. वर्तमान स्थिति में श्रीलंका में रह रहे भारतीय नागरिकों से अपील है कि वे ताजा घटनाक्रम से अपडेट रहें. उसी के मुताबिक अपनी गतिविधियों और आने जाने को प्‍लान करें. जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक उच्‍चायोग से संपर्क कर सकते हैं.’

इससे पहले भारत के खिलाफ कई बार माहौल भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन सब बेकार साबित हुई थी. यह कहा गया कि गोटबाया राजपक्षे को भागने में भारत ने मदद की है. सोशल मीडिया पर उड़ी इस अफवाह का भारत तत्‍काल खंडन कर दिया था. भारत ने कहा था कि वह श्रीलंका की जनता के साथ खड़ा है और राजपक्षे परिवार की मदद का आरोप झूठा है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker