जोधपुर में भाई-बहन के हुये हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी फरार
दिल्लीः
जोधपुर जिले के लूणी थाना इलाके में कार से कुचलकर बेरहमी से मारे गये भाई-बहन (Brother and Sister Murder Case) की आरोपियों ने पहले रैकी की थी. आरोपियों का टारगेट केवल रमेश पटेल था. लेकिन सोमवार को जब वह घर से निकला तो बाइक पर उसके साथ उसकी मौसरी बहन भी थी. आरोपियों को लगा कि फिर मौका नहीं मिलेगा लिहाजा उसके साथ उसकी बहन को भी कुचल डाला. आपसी रंजिश में हुये इस दोहरे हत्याकांड ने सभी को सकते में डाल दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को दबोच लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है.
इस मामले को लेकर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा धरना मंगलवार रात समाप्त हो गया है. जिला प्रशासन पुलिस और संघर्ष समिति की संयुक्त वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया. एडीएम राजेंद्र डांगा ने बताया कि पोस्टमार्टम को लेकर भी परिजनों की सहमति मिल गई है. बुधवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. सांसद देवजी पटेल और अन्य के साथ हुई वार्ता के अनुसार मृतक परिवार को जिला प्रशासन की ओर से नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. अतिरिक्त मुआवजे के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है.
इसके अलावा पीड़ित परिवार के परिजन को नियुक्ति को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है. स्थानीय स्तर पर संविदा नियुक्ति पर सहमति बनी है. मामले की जांच स्पेशल केस ऑफिसर की ओर से जाएगी. इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिया है. प्रकरण में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं. पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.
गौरतलब है कि सोमवार सुबह लूणी थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे रमेश पटेल और कविता पटेल को एसयूवी चला रहे रमेश माली ने जोरदार टक्कर मारी थी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने रमेश माली को पकड़ लिया था. घटना के बाद से ही परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया था. इसके चलते दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका था. पुलिस ने बाद में इसमें हत्या का केस दर्ज किया है.