शेयर मार्केट अपडेट :सेंसेक्स 180 पॉइंट की गिरावट के साथ 54341 पर, निफ्टी 16200 के पार

दिल्ली: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 180.14 अंक या 0.33% नीचे 54341.01 पर और निफ्टी 51.60 अंक या 0.32% नीचे 16226.90 पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टीसीएस और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर, जबकि ओएनजीसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाटा स्टील और एमएंडएम टॉप गेनर्स हैं।

आज हिन्दुस्तान यूनिलीवर के जून तिमाही के नतीजे आएंगे। इसके अलावा HDFC लाइफ इंश्योरेंस, ICICI लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, अंबुजा सीमेंट्स, L&T फाइनेंश होल्डिंग, पॉलिकैब इंडिया, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, DCM श्री राम और रालिस इंडिया शामिल हैं।

सोमवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए। सोमवार को डाउ जोन्स में 216 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 31,072.61 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 0.84% गिरावट रही और यह 3,830.85 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 0.81% कमजोरी देखने को मिली और यह 11,360.05 के लेवल पर बंद हुआ। अर्निंग सीजन पर बाजार की नजर है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker