एमपी के नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने जाहिर की खुशी 

दिल्लीः

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के परिणामों पर कहा कि परिणाम कांग्रेस की लिए उत्साहजनक हैं और तीन शहरों में महापौर पद पर जीत के साथ ही कांग्रेस के पार्षदों की संख्या भी बढ़ी है. मालूम हो कि कांग्रेस ने कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा नगर निगम, जबलपुर नगर निगम और ग्वालियर नगर निगम में महापौर पद का चुनाव जीता है. इसके साथ ही बुरहानपुर और उज्जैन में कांग्रेस के उम्मीदवार 542 और 736 मतों से पराजित हुए हैं.

कमलनाथ ने यहां पत्रकारों से कहा कि परिणाम कांग्रेस के लिए उत्साहजनक हैं. हमने छिंदवाड़ा, जबलपुर और ग्वालियर में तीन महापौर पदों पर जीत दर्ज की है. हमारे पार्षदों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. हमने ग्वालियर में करीब 50 साल बाद महापौर के पद पर जीत हासिल की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर पुलिस और प्रशासन की सहायता से चुनाव जीतने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘आंकड़े आने के बाद हम भोपाल और इंदौर के नतीजों की समीक्षा करेंगे.’’

बुरहानपुर में महापौर चुनाव में कांग्रेस की कम अंतर से हार पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की बी-टीम-असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कारण ऐसा हुआ है. इसका खुलासा आंकड़ों से होता है. बुरहानपुर में जहां बीजेपी उम्मीदवार मात्र 542 मतों से विजयी हुई है, वहां ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी की उम्मीदवार शाहिस्ता सुहैल को 10,274 मत मिले हैं. वहीं 677 मत नोटा को भी हासिल हुए हैं

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker