Horoscope Today 19 july : क्या कहते है आपके आज के सितारे जाने अपनी राशि के अनुसार

दिल्लीः जानिये कैसा रहेगा आपका आज का दिन-

मेष-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस आएगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृषभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग होगा। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। पिता का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान बहुत अच्‍छा है। सब कुछ बहुत अच्‍छा दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। सम्‍मान में बढ़ोत्‍तरी होगी। शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कर्क-रौब और रुआब बढ़ा रहेगा। ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। चोट लग सकती है। एक दिन और पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य के लिए प्रतिकूल समय रहेगा। प्रेम और संतान भी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है लेकिन ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते हैं। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। सूर्यदेव की अराधना करते रहें।

तुला-राजसत्‍ता पक्ष में आपकी पहल रहेगी। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृश्चिक-स्थिति पहले से काफी सुधर गई है। अब भाग्‍य साथ देगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-शासन-सत्‍ता पक्ष से पंगा न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

मकर-स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य में पहले से बेहतर की स्थिति है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। सरकारी नौकरी के अच्‍छे संकेत हैं। बस निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत बढ़िया है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कुंभ-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। सरकारी तंत्र से लाभ होगा। मुकदमे में जीत हासिल करेंगे। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

मीन-स्थिति स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। आपस में थोड़ी दूरी का अनुभव करेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker