गुरुग्राम: ‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स’ किया गया सील
दिल्लीः
आखिरकार विश्व विख्यात सपनों का महल (किंगडम ऑफ ड्रीम्स) को सील कर दिया गया है. दरअसल, करोड़ों के बकाया के चलते HSVP विभाग किंगडम ऑफ ड्रीम प्रबंधन को लगातार नोटिस जारी कर रहा था. लेकिन किंगडम ऑफ ड्रीम प्रबंधन के कान पर ‘जू’ नहीं रेंग रही थी. लिहाजा, HSVP विभाग द्वारा सीलिंग के ऑर्डर के साथ किंगडम ऑफ ड्रीम पर कब्ज़ा लेने की परिक्रिया शुरू कर दी गयी है.
बता दें की किंगडम ऑफ ड्रीम्स प्रबंधन को यह जमीन 12 फरवरी, 2008 को एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर टू ने ग्रेट इंडियन नोटंकी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से केओडी निर्माण को लेकर लीज एग्रीमेंट किया था. तकरीबन 5.66 एकड़ जमीन इस कंपनी को दी गई और 2 साल के अंदर इस कंपनी ने केओडी को तैयार करना था. कंपनी को यह जमीन 15 साल की लीज पर 36 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर दिया गया था.
अग्रीमेंट में यह भी शामिल किया गया कि हर तीन साल में 10 प्रतिशत किराए में इज़ाफ़ा किया जाएगा. लेकिन कंपनी शुरू से ही डिफाल्टर होती चली गयी. HSVP विभाग ने कंपनी प्रबंधन को आखरी नोटिस बीती 6 जुलाई 2022 को जारी किया था. लेकिन कंपनी प्रवंधन ने इस नोटिस को हल्के में लिया जिसके बाद आज मौके पर पहुंचे HSVP विभाग ने भारी विरोध के बीच सपनों के महल के पांचों गेट को सील कर कब्ज़े लेने की परिक्रिया शुरू कर दी है.