कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकालते वक्त हुई लड़के की मौत
दिल्लीः बैतूल. ‘जिंदगी और मौत के बीच कुछ सेकंड्स का ही फासला होता है..,’ ये आपने कई बार सुना होगा. लेकिन, बैतूल जिले में हुई एक घटना ने इस सच भी साबित कर दिया. जिले के सालीवाड़ा गांव में कीचड़ में फंसे एक ट्रैक्टर को बाहर निकालने की कोशिश में वह अचानक पलट गया. इस हादसे में दो सेकंड के अंदर एक युवक की मौत हो गई. हादसे के दौरान वहां कई ग्रामीण मौजूद थे, लेकिन वो युवक को बचा नहीं सके. ग्रामीण युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में मातम छा गया है. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, लगातार हो रही बारिश के चलते चोपना थानाक्षेत्र के सालीवाड़ा गांव में जबरदस्त कीचड़ जमा हो गया था. इस बीच एक ट्रैक्टर मालिक कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकाल रहा था. उसने बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं निकला. इस दौरान वहां खड़ा सुखदेव टेकाम यह सब देख रहा था. उसने ट्रैक्टर मालिक से कहा कि मैं निकालता हूं. उसने जोखिम उठाया और ट्रैक्टर की स्टीयरिंग संभाली. उसने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ाकर उसे निकालने की कोशिश की. लेकिन, उसके पहिये कीचड़ में बुरी तरह फंस गए थे. स्पीड बढ़ाने पर ट्रैक्टर कई बार आगे की तरफ से ऊपर भी उठा.
बता दें, ट्रैक्टर के आगे से ऊपर उठने के बाद भी सुखदेव ने उसे नहीं छोड़ा और एकदम स्पीड बढ़ा दी. इससे ट्रैक्टर फिर आगे से ऊपर उठते हुए पूरी तरह पलट गया और उल्टा हो गया. उसके उलटने से युवक ट्रैक्टर के नीचे कीचड़ के अंदर धंस गया. ये देख गांववालों के होश उड़ गए. उन्होंने आनन-फानन में युवक को कीचड़ से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह जल्दी नहीं निकल सका. उसे निकालने में मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीण युवक को निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.