कब है सावन शिवरात्रि?
भोलेनाथ को अतिप्रिय सावन मास 14 जुलाई से प्रारंभ हो चुका हैए जो कि 12 अगस्त तक रहेगा। सावन मास में शिव मंदिरों में महादेव की पूजा.अर्चना व दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
सावन महीने में सोमवार व्रत के साथ शिवरात्रि का भी विशेष महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इसे मासिक शिवरात्रि के नाम से भी जानते हैं।
सावन महीने में आने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि कहा जाता है। इस साल सावन शिवरात्रि 26 जुलाई 2022, मंगलवार को है। मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की विधिवत पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है। महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
सावन शिवरात्रि 2022 पूजा का उत्तम मुहूर्त-
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – जुलाई 26, 2022 को 06:46 पी एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त – जुलाई 27, 2022 को 09:11 पी एम बजे
निशिता काल पूजा समय – 12:07 ए एम से 12:49 ए एम, जुलाई 27
अवधि – 42 मिनट
चारों पहर की पूजा का समय-
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – 07:16 पी एम से 09:52 पी एम
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 09:52 पी एम से 12:28 ए एम, जुलाई 27
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – 12:28 ए एम से 03:04 ए एम, जुलाई 27
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 03:04 ए एम से 05:39 ए एम, जुलाई 27
व्रत पारण का समय-
सावन शिवरात्रि का व्रत पारण 27 जुलाई, बुधवार को किया जाएगा। शिवरात्रि पारण समय का समय 05:39 ए एम से 03:51 पी एम तक रहेगा।