माँ के डांट से बेटी ने की आत्म हत्या, जाने क्या है मामला
दिल्लीः बदलते दौर में हमारे सामने कई ऐसी खबरें आ जाती हैं जो हमें केवल हैरान करती हैं बल्कि यह सोचने को भी विवश करती हैं कि आखिर हम, हमारा समाज और हमारे बच्चे किस दिशा में बढ़ रहे हैं. गोपालगंज में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जहां एक बेटी के मोबाइल फोन पर बढ़ती लत से परेशान मां ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा जानलेवा साबित हुआ. मां की डांट-फटकार से नाराज होकर बेटी ने घर में खुदकुशी कर ली. ये दिल दहला देनेवाली घटना नगर थाना क्षेत्र के बसडीला मुर्गिया टोला की है.
मृतक युवती शेख इरशाद की पुत्री सानिया शेख थी. बताया जा रहा है कि मां की रोक-टोक बेटी को पसंद नहीं थी. इस वजह से उसने सुसाइड कर लिया. वहीं, घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती के शव को कमरे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, मां की डांट से परेशान होकर बेटी अपने कमरे में चली गयी. गुस्से में आकर उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. फिर एक दुपट्टे के सहारे फंदा बनाया और फांसी लगा ली. काफी देर तक जब युवती नहीं मिली तो उसकी मां ने खोजबीन शुरू की. कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो वहां युवती की लाश मिली. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी.
नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि युवती की लाश फंदे पर झुलती हुई मिली. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच करेगी