वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम घोषित , कोहली-चहल और बुमराह को आराम
दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। वहां होने वाली टी-20 सीरीज से विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। जबकि केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। राहुल-कुलदीप फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही खेल सकेंगे। भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 5 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी।
भारतीय टीम मैनचेस्टर में 17 जुलाई को इंग्लैंड से तीसरा और आखिरी वनडे खेलने के बाद वहां से वेस्टइंडीज रवाना हो सकती है। वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज सीरीज के दो टी-20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 6 और 7 अगस्त को होंगे। गुरुवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर रहेगी। वहां पहले 22 से 27 जुलाई तक तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। फिर 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच पांच टी-20 मुकाबले होंगे।