भारत VS इंग्लैंड दूसरा वनडे : टॉस जीतकर टीम इंडिया ने चुनी गेंदबाजी, विराट कोहली की वापसी

दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चोट के कारण पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। वह श्रेयस अय्यर की जगह खेलेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीसे टोपली।

यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत खास होने वाला है। अगर आज रोहित आर्मी अंग्रेजों को हरा देती है तो ये तीनों फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत हो जाएगी। 1933 से 2022 तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) को मिलाकर 257 मैच खेले गए हैं। टीम को 99 मुकाबलों में जीत तो वहीं, 103 मैचों में हार मिली है। पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत करने वाली टीम इंडिया आज इंग्लैंड को हराकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लंदन में हल्की धूप रहेगी। वहीं, दिन में तापमान 20 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। मैच डे-नाइट होगा ऐसे में धूप की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में देखा गया था कि बार-बार बारिश के कारण मैच रोकना पड़ रहा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker