भारी बारिश के कारण मुंबई यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाओं को किया रद्द
दिल्लीःमहाराष्ट्र के कई शहरों व जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. हजारों लोग बारिश के पानी के बीच फंसे हुए हैं. सरकार और प्रशासन लोगों की मदद करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं राज्य में बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच मुंबई विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत यूनिवर्सिटी में आज यानी कि गुरुवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये फैसला लिया है. परीक्षा की नई तारीख की घोषणा यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जल्द की जाएगी.बता दें कि यूनिवर्सिटी में आज मुख्य रूप से इंजीनियरिंग फैकल्टी की परीक्षा थी. इसके अलावा अन्य विषयों की भी परीक्षाएं रद्द की गई हैं.
विश्वविद्यालय के परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड के निदेशक ने कहा कि इस परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश नार्वेकर ने ठाणे में भारी बारिश को देखते हुए 14 और 15 जुलाई को बारहवीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है. शिक्षा उप निदेशक कार्यालय ने नोटिस जारी कर कहा है कि आपदा की पूर्व सूचना के अनुसार, मौसम विभाग के पूर्वानुमान और उस क्षेत्र में बारिश की वर्तमान स्थिति और स्थानीय स्थिति के अनुसार, स्थानीय क्षेत्र के स्कूलों में आज छुट्टी घोषित करने के लिए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.
मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में बुधवार को सुबह भी बारिश होने से कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और कई जगह यातायात भी प्रभावित हुआ था. आईएमडी के अनुसार, मुंबई के 20 मौसम केंद्रों पर बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक छह घंटे में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.