शेयर बाजार : निफ्टी 16000 के नीचे, सेंसेक्स 372 अंक फिसलकर बंद

दिल्ली: 13 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 372.46 या 0.69% की गिरावट के साथ 53,514.15 पर और निफ्टी 91.65 अंक या 0.57% की गिरकर 15,966.65 पर बंद हुआ। निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स के प्राइवेट बैंक में सबसे ज्यादा 1.05% की गिरावट रही। वहीं फार्मा सेक्टर में 1.38% की बढ़त रही। महंगाई के माहौल से दुनिया भर में मंदी की चिंता बनी हुई है। इस बीच नोमुरा के एनालिस्ट ने भारत के 2023 के GDP अनुमान को 5.4% से घटाकर 4.7% कर दिया है।

नोमुरा में भारत और एशिया (जापान को छोड़कर) के लिए चीफ इकोनॉमिस्ट सोनल वर्मा ने हाल में अरुदीप नंदी के साथ लिखे एक नोट में कहा, “निर्यात के मोर्चे पर मुश्किलें आनी शुरू हो गई हैं, वहीं आयात से मंथली ट्रेड डेफिसिट रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ रहा है। ऊंची महंगाई, मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती, प्राइवेट कैपेक्सग्रोथ में कमी, बिजली की कमी और वैश्विक मंदी की आशंका से मीडियम टर्म के लिए चुनौतियां नजर आती हैं। इसके चलते हमने 2023 के लिए अपने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 4.7% कर दिया है।”

चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों अप्रैल और मई में तेजी से बढ़ा है। वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ने के कारण कमोडिटी की कीमतों में तेज गिरावट के कारण निर्यात सिकुड़ गया है। चीन में COVID-19 प्रतिबंधों से मांग सुस्त है जिसने भी गिरावट में योगदान दिया है। विशेष रूप से आयरन ओर और कॉपर के एक्सपोर्ट में गिरावट आई है।

अप्रैल और मई के व्यापार आंकड़ों से पता चलता है कि चीन को भारत का निर्यात लगभग 31% घटकर 3.07 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 12.8% बढ़कर 15.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, पेट्रोलियम प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट में इजाफा हुआ है। प्राइवेट रफाइनर्स ने घरेलू स्तर पर बिक्री से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए ज्यादा एक्सपोर्ट किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker