पूर्व खुफिया चीफ का दावा,सनकी और किलर हैं सऊदी क्राउन प्रिंस

दिल्लीः

 सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के एक पूर्व खुफिया प्रमुख साद अलजाबरी ने साइको यानी मनोरोगी बताया है. एक इंटरव्यू में और साद अलजाबरी ने कहा, ‘हमने इस हत्यारे द्वारा किए गए अत्याचारों और अपराधों को देखा है.’ सऊदी अरब के खुफिया विभाग में नंबर दो पर रह चुके साद अलजाबरी ने कहा कि मोहम्मद बिन सलमान आने वाले दिनों में अमेरिका और अन्य देशों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि क्राउन प्रिंस एक किलर हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के सऊदी अरब के दौरे से कुछ दिन पहले सीबीएस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘वह बिना सहानुभूति वाला मनोरोगी है. भावनाओं को महसूस नहीं करता. उसने अपने अनुभव से कभी नहीं सीखा.’

मोहम्मद बिन सलमान का ‘टाइगर स्क्वॉड’ नाम से है गैंग
साद ने दावा किया कि मोहम्मद बिन सलमान के पास खतरनाक लोगों का गैंग है जिसे ‘टाइगर स्क्वॉड’ कहा जाता है. इसके जरिए किडनैपिंग और मर्डर करवाए जाते हैं. उन्होंने रविवार को प्रसारित हुए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यहां एक सनकी, हत्यारे के खिलाफ आवाज उठाने आया हूं, जो मध्य एशिया में एक बड़ी चुनौती बन गया है. वह अमेरिकियों और पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता है.’

अलजाबरी खुद की जान पर खतरा महसूस कते थे, इसलिए वह कनाडा चले गए थे. अलजाबरी ने वॉशिंगटन डीसी कोर्ट में कहा था कि मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें मारने के लिए टोरंटो को एक स्क्वॉड भेजा था. इसके दो हफ्ते पहले ही सऊदी पत्रकार जमला खशोगी की इंस्तांबुल में हत्या हो गई थी. उन्होंने कहा कि हो सकता है मुझे किसी दिन मार दिया जाए, क्योंकि मेरे पास शाही परिवार और सरकार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हैं. जब तक वो मुझे मरा हुआ नहीं देखेगा, उसे चैन नहीं मिलेगा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker