छत्तीसगढ़: 12 ट्रेने फिर हुई रद्द,देखें पूरी लिस्ट

दिल्लीः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कुछ क्षेत्रों में रेल व्यवस्था फिर पटरी से उतरी गई है. हालांकि ऐसा कुछ समय के लिए ही होगा. दरअसल, बुढ़ार-शहडोल सेक्शन (Budhar Shahdol Section) में विद्युतीकरण (Electrification) का हवाला देते हुए रेलवे प्रशासन ने 12 ट्रेनें फिर से रद्द कर दी हैं. इनमें ज्यादातर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) प्रभावित हुई हैं. असुविधा से बचने के लिए यात्री इन ट्रेनों की सूची पहले ही चेक कर लें.

रेलवे ने बकायदा इन 12 ट्रेनों की सूची जारी करके बताया है कि कौनसी ट्रेनें किन दिनों के लिए रद्द की गई हैं. ताकि इन दिनों में जिन लोगों ने अपनी यात्रा का प्लान बनाया है, वो इसके अनुरूप रि-शेड्यूल कर सकें.

बुढ़ार-शहडोल सेक्शन में होगा विद्युतीकरण का काम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुढ़ार-शहडोल सेक्शन में विद्युतीकरण की वजह से लंबी दूरी की दर्जनभर ट्रेंन प्रभावित हुई हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के बुढ़ार-शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य किया जायेगा. इसके चलते 21 से 23 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके अलावा 22 से 24 जुलाई, 2022 तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18258 चिरिमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • 23 जुलाई, 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 24 जुलाई, 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 21 जुलाई, 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 24 जुलाई, 2022 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 21 एवं 23 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 22 एवं 24 जुलाई, 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 22 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 24 जुलाई, 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 21 से 23 जुलाई, 2022 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 22 से 24 जुलाई, 2022 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker