विरोधियों को महुआ मोइत्रा का जवाब! भाजपा बंगालियों को न सिखाए कि मां काली की पूजा कैसे करनी चाहिए

कोलकाता। देश में फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद मचा हुआ हैं। फिल्म के पोस्टर में मां काली को सड़क पर सिगरेट पीते दिखाया गया हैं। हिंदू धर्म की पूजनीय देवी काली को इस तरह चित्रित किए जाने को लेकर हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म काली के पोस्टर पर छिड़ी बहस में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा भी शामिल हो गयी हैं। उन्होंने देवी काली को लेकर बयान दिया कि काली के कई रूप हैं। महुआ मोइत्रा ने कहा था कि काली उनके लिए मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी थीं। मोइत्रा ने 5 जुलाई को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में देवी काली को सिगरेट पीते हुए फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद के जवाब में बोलते हुए यह बात कही। महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद देश में उनका विरोध होने लगा। महुआ मोइत्रा के विचारों पर लोग तीखी टिप्पणी करने लगी। महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवायी गयी। इस विवादित बयान पर तो महुआ का साथ खुद उनकी पार्टी ने ही छोड़ दिया। टीएमसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि महुआ मोइत्रा ने जो कुछ कहा है वह उनकी निजी विचारधारा है।
पार्टी ऐसे किसी विचार का समर्थन नहीं करती हैं। बीजेपी महुआ मोइत्रा पर लगातार हमलावर हैं। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंदू देवी-देवताओं की संरक्षक नहीं है और उन्हें बंगालियों को देवी काली की पूजा करना नहीं सिखाना चाहिए। एक बंगाली समाचार चैनल से बात करते हुए, मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने काली टिप्पणी विवाद पर बोलकर एक “परिपक्व राजनेता” के रूप में काम किया था, जबकि भाजपा अन्य जातीय समूहों पर “हिंदुत्व के अपने एजेंडे को थोपने और अपने अखंड विचारों को थोपने” का प्रयास करती है।
मां काली पर हाल में की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर आईं तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि भाजपा हिंदू देवी-देवताओं की संरक्षक नहीं है और उसे बंगालियों को नहीं सिखाना चाहिए कि मां काली की पूजा कैसे की जाती है। मोइत्रा ने कहा कि भाजपा उत्तर भारत में देवी-देवताओं की पूजा की विधियों पर आधारित अपने विचारों को देश के अन्य हिस्सों के उन लोगों पर नहीं थोप सकती, जो पिछले दो हजार वर्षों से प्रचलित विभिन्न अनुष्ठानों से पूजा करते हैं। मोइत्रा ने बांग्ला के एक समाचार चैनल से बात करते हुए बृहस्पतिवार रात कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर बोलकर एक ‘‘परिवक्व नेता’’ की तरह व्यवहार किया, क्योंकि ‘‘हिंदुत्व के एजेंडे को लागू करने और अन्य जातीय समूहों पर अपने जड़ विचारों को थोपने’’ के भाजपा के प्रयास का विरोध किया जाना चाहिए और देश की खातिर इस मामले को उठाया जाना चाहिए।
मोइत्रा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि जिस तरह हर व्यक्ति को अपने तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का अधिकार है, उसी तरह उन्हें देवी काली की मांस भक्षण करने एवं मदिरा स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है। तृणमूल सांसद ने यह बात तब कही, जब उनसे एक ऐसी फिल्म के बारे में पूछा गया जिसके पोस्टर में देवी काली को धूम्रपान करते हुए दर्शाया गया है और जिससे विवाद पैदा हो गया है। मोइत्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैंने एक परिपक्व नेता की तरह व्यवहार किया। हम लंबे समय से इस मुद्दे को नजरअंदाज करते आ रहे हैं कि भाजपा उत्तर भारत की स्थापित प्रथाओं पर आधारित हिंदुत्व के अपने संस्करण को लागू कर रही है। पार्टी को देश में पश्चिम बंगाल जैसे उन अन्य हिस्सों के लोगों पर इसे थोपने से बचना चाहिए, जहां हिंदू सदियों से स्थापित अपने रीति-रिवाजों का पालन करते आ रहे हैं।