नगरीय निकाय चुनाव में जबलपुर में कांग्रेस का फर्जी संकल्प पत्र बना बखेड़ा
दिल्लीः नगर निगम चुनाव में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले एक फर्जी संकल्प पत्र और घोषणा ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए. ये फर्जी संकल्प पत्र कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह के नाम से था. इसमें मुस्लिम समुदाय से वादा किया गया था. संकल्प पत्र की चर्चा तेजी से फैली. कांग्रेस नेताओं ने सफाई दी लेकिन तब तक तो बात हाथ से निकल चुकी थी.
नगरीय निकाय चुनाव में जबलपुर में कांग्रेस का फर्जी संकल्प पत्र मानो बखेड़ा सा बन गया. मतदान के ठीक 1 दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू के नाम से कुछ पोस्टर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चस्पा कर दिए गए. उनमें वर्ग विशेष के लिए कई घोषणाओं का जिक्र कर दिया गया. बात यहां तक रहती तो सब कुछ ठीक था लेकिन इस घोषणा पत्र में हिंदुओं की आस्था का केंद्र मां नर्मदा के किनारे मस्जिद के लिए जमीन एलॉट करने का वादा था. इस घोषणा ने मानो आग में घी डाल दिया. जैसे तैसे कांग्रेस प्रत्याशी ने इस फर्जी संकल्प पत्र के लिए स्पष्टीकरण दिया और शिकायत की तो मतदान के दिन बात धमकी तक आ पहुंची.