जावेद अख्तर पर कंगना का बड़ा आरोप, बोली ऋतिक से माफी मांगने के लिए दी थी धमकी
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर चर्चे में हैं। कंगना एक मानहानि केस को लेकर चर्चे में हैं जो संगीतकार जावेद अख्तर से जुड़ा हुआ है। इस बीच कंगना ने जावेद अख्तर पर एक बड़ा आरोप लगाया है। जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर एक बार फिर छा गई है। धाकड़ एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कंगना को ऋतिक से माफी मांगने की धमकी दी थी। आपको बता दें कि यह मानहानि का मामला नवंबर 2020 का है, जब जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में, गीतकार ने दावा किया कि कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनका नाम जबरदस्ती बीच में खींचकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की. मानहानि केस को लेकर हाल ही में कंगना मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुईं थी. जहां कोर्ट ने उनसे इस मामले में बयान दर्ज करने की गुजारिश की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दर्ज बयान में कंगना ने गीतकार पर धमकाने का आरोप लगाते बताया कि जावेद उन्हें धमकी देते हुए बोले-‘हमें ये बात फैलाने में समय नहीं लगेगा कि तुम्हारा अफेयर ऋतिक के साथ नहीं बल्कि धोखेबाजों के साथ था। जब जनता को पता चलेगा, तब तुम्हारा चेहरा काला हो जाएगा।” कंगना की पर्सनल लाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रहा है। एक समय में कंगना और ऋतिक का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। दोनों के ईमेल लीक हो गए थे। जिसके बाद यह मुद्दा बढ़कर कानूनी विवाद भी बन गया था।
कंगना बॉलीवुड के उन एक्टर्स में है जो हमेशा विवादों में बनी रहती है। कंगना सोशल मीडिया के जरिए हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती है। काम की बात करें तो हाल ही में कंगना की फिल्म धाकड़ रिलीज हुई थी जो बाक्स आफिस पर बुरी तरह फ्लाप रही।